f860a4d1 95f5 4ee2 b89f 7173c4beee51
f860a4d1 95f5 4ee2 b89f 7173c4beee51

भाजपा सांसद कंगना रनौत को किसान आंदोलन को लेकर बयान देना पड़ा भारी, भाजपा ने कंगना के बयान से कर लिया है किनारा और इसके साथ ही कंगना को सख्त निर्देश भी किया है जारी, दरअसल बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन में रेप और हत्या जैसी घटनाएं हो रही थीं, इतना ही नहीं सांसद कंगना ने यह भी कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही थी और अगर केंद्र सरकार मजबूत नहीं होती तो उस समय ‘बांग्लादेश’ जैसा कुछ बना दिया जाता, कंगना के इस बयान पर बीजेपी आलाकमान ने दी है वार्निंग, भारतीय जनता पार्टी ने जारी किए गए नोटिस में कहा है कि पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं, भाजपा की ओर से कंगना को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें, बीजेपी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए है कृतसंकल्पित

Leave a Reply