हिमाचल के मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, आज मंडी लोकसभा क्षेत्र के थाची में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- एक बिगड़ा हुआ शहजादा दिल्ली में है एक यहां पर, इन चोरों की सरकार को हमें उखाड़ फेंकना है जड़ से, हमें 1 जून मौका नहीं जाने देना है हाथ से, ये हमारे नेताओं को कमांडो बुलाकर विधानसभा से फेंकते हैं बाहर, ये हैं घमंड में चकनाचूर, ये अपने विधायकों को दे रहे हैं गालियां, ये जो अभद्र भाषा हिमाचल प्रदेश में बोली जा रही है मेरे खिलाफ या जय राम जी के खिलाफ, मेरे लिए कहा जाता है कि जिन मंदिरों में जा रही है उन मंदिरों को करो साफ