नसीरुद्दीन शाह ने लगाई कंगना को झाड़ तो बोली ‘क्वीन’ ‘उनकी गालियां भी भगवान का प्रसाद’

सोशल मीडिया की हलचल

Naseeruddin Shah And Kangana Ranaut
Naseeruddin Shah And Kangana Ranaut

Politalks.news. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म (nepotism), फिल्म माफ‍िया, म्यूजिक माफिया और इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर बहस बदस्तूर जारी है. कुछ सेलेब्स इन मुद्दों पर अपना पुरजोर समर्थन दिखा रहे हैं तो कुछ इस तरह की सोच को बेतुका करार देते हैं. हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत में एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने बॉलीवुड माफ‍िया पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में मूवी माफिया जैसा कुछ नहीं है. ये सब कुछ गिने चुने रचनात्मक दिमागों की काल्पनिक कहानियां हैं.

नसीरुद्दीन ने बिना कंगना रानौत (Kangana Ranaut) का नाम लिए कहा कि किसी को भी हाफ एजुकेटेड पढ़े-लिखे सितारों के बयानों में दिलचस्पी नहीं है जो ये हर बात को खुद पर ले लेती हैं. इस पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत ने कहा कि इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं.

दरअसल, मीडिया से बात करते हुए संजीदा एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड माफ‍िया पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘सुशांत की मौत की जांच अब किसी किस्म का रियलिटी शो बन गई है. क्या आप इसे फॉलो कर रहे हैं? इस केस में पॉलिटिक्स शामिल है, कुछ मीडिया हाउस के द्वारा की जा रही असंवेदनशील मीडिया कवरेज शामिल है, साथ ही वो लोग भी शामिल हैं जिन्हें लगता है कि वो सुशांत को न्याय दिलाने की जंग लड़ रहे हैं. ये पागलपन है. ये पूरी तरह पागलपन है. मैंने इसे फॉलो नहीं किया है.’

यह भी पढ़ें: गीतकार, पटकथा-निर्देशक और शायरी के लिखे अफसानों ने ‘गुलजार’ को बनाया मुकम्मल इंसान

नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, ‘किसी को भी हाफ एजुकेटेड पढ़े-लिखे सितारों के बयानों में दिलचस्पी नहीं है जो ये हर चीज खुद पर ले लेती हैं कि सुशांत को न्याय दिलाना है. अगर हमें लगता है कि न्याय मिलना चाहिए तो हमें न्याय की प्रक्रिया में भरोसा रखने की जरूरत है. यदि हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है तो मुझे लगता है कि हमें अपना काम करना चाहिए.’ यह कहते हुए अभिनेता ने नाम न लेते हुए कंगना पर करारा तंज कस दिया.

इस पर पलटवार करते हुए कंगना रानौत ने सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर की और नसीरुद्दीन शाह को महान कलाकार बताते हुए कहा कि उनकी गालियां भी प्रसाद की तरह हैं. कंगना ने लिखा, ‘नसीर जी एक महान कलाकार हैं. इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं. इससे अच्छा तो मैं उनके साथ सिनेमा और पिछले साल हमारे क्राफ्ट पर हुई शानदार कन्वर्सेशन को देखूंगी जब आपने मुझे कहा था कि आप मेरी कितनी सराहना करते हैं.’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1295645306097291264?s=20

एक और ट्वीट में कंगना लिखती हैं, ‘धन्यवाद नसीर जी, आपने मेरे सारे अवॉर्ड और उपलब्ध‍ियों को तौल दिया, जो कि नेपोटिज्म के स्केल पर मेरे किसी भी समकालीन प्रतिद्वंदियों के पास नहीं है. मैं इसकी आदी हो चुकी हूं पर अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अन‍िल कपूर की बेटी होती तो भी क्या आप मुझे यही कहते.’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1295643954004684800?s=20

Leave a Reply