rahul gandhi vs kangana ranaut on pm modi statement
rahul gandhi vs kangana ranaut on pm modi statement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर की गयी टिप्पणी को लेकर बीजेपी के नेता विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष को तहजीब सीखने की सलाह दी है. राहुल गांधी द्वारा ‘मेमोरी लॉस’ बयान पर कंगना ने कहा कि पीएम मोदी बिना पेपर देखे एक घंटे तक भाषण दे सकते हैं, जबकि राहुल को भाषण देने के लिए एक-एक मिनट पर पर्ची चाहिए होती है. वे बिना पर्ची के बात नहीं कर सकते हैं. और वो कह रहे हैं कि पीएम को मेमोरी लॉस हुआ है. कंगना ने आगे कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. लेकिन हमारे देश का विपक्ष इसे उपलब्धि की तरह नहीं देखता है. विपक्षी नेता पीएम मोदी की उपलब्धियों से जलते हैं.

यह भी पढ़ें: जांच एजेंसियों के भंवर में फंसे आप सरकार में मंत्री गहलोत ने छोड़ा ‘आप’ का साथ

दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की थी. कांग्रेस ने कहा था ‘मोदी जी की याददाश्त कमजोर हो रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भूलने की बीमारी है.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मेरी बहन ने मुझे बताया कि आजकल मोदी जी अपने भाषणों में वही बातें बोल रहे हैं, जो हम बोल रहे हैं. शायद मोदी जी को मेमोरी लॉस हो गया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी भाषण देते वक्त भूल जाते थे. बोलना कुछ होता था और बोल कुछ और देते थे. फिर पीछे से उन्हें बताया जाता था कि ये नहीं बोलना है.’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने यू​क्रेन के राष्ट्रपति को रूस का राष्ट्रपति बता दिया था, ऐसे ही हमारे प्रधानमंत्री को मेमोरी लॉस हो गया है.

आरक्षण को नहीं तोड़ना चाहते पीएम

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मैं हर भाषण में कहता हूं कि 50% आरक्षण की दीवार को गिराकर हम दायरा बड़ा कर देंगे. लोकसभा में मैंने मोदी जी के सामने ये कहा कि 50% आरक्षण की दीवार जिसे आप नहीं तोड़ना चाह रहे हो, उसे हम लोकसभा में तोड़कर दिखाएंगे, लेकिन उनको मेमोरी लॉस हो गया. वो कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ है. जबकि मैंने उनके सामने कहा है कि मोदी जी जातीय जनगणना कराइए. देश को पता लगना चाहिए कि कितने दलित हैं, कितने आदिवासी है और कितने पिछड़े वर्ग के लोग हैं. देश को पता लगना चाहिए कि इनकी भागीदारी कितनी है.

राहुल ने कहा कि मैं हर भाषण में संविधान की कॉपी लेकर चल रहा हूं, इसे दिखा रहा हूं, एक साल से कह रहा हूं कि भाजपा इस पर आक्रमण कर रही है. मोदी जी को पता लगा कि लोगों को गुस्सा आ रहा है तो पीएम कहने लगे हैं कि राहुल गांधी संविधान पर हमला कर रहे हैं.

Leave a Reply