कंगना रनौत की जीवनी | Kangana Ranaut Biography in Hindi

kangana ranaut biography in hindi
kangana ranaut biography in hindi

Kangana Ranaut Latest News – कंगना रनौत हिंदी फिल्म की जानी मानी अभिनेत्री है और वर्तमान में, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद है. रनौत ने फिल्म लाइन में आने से पहले दिल्ली के थियेटर में काम किया था. हालांकि इससे पहले उन्होंने कुछ समय के लिए मॉडलिंग में भी भाग्य आजमाया था. फिर उन्होंने मुंबई आना ही उचित समझा. मुंबई आने पर उन्हें शुरूआती दिनों में बहुत गरीबी का सामना करना पड़ा था. कहते है, उन दिनों उन्हें अभिनेता आदित्य पंचोली ने सहारा दिया था. आज कंगना किसी परिचय की मोहताज नहीं है. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जिस प्रकार फिल्म इंडस्ट्री में उजाला बनकर चमक रही है, ठीक उसी प्रकार आज वह राजनीति में भी अपनी एक विशेष पहचान रखती है. इस लेख में हम आपको कंगना रनौत की जीवनी (Kangana Ranaut Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

कंगना रनौत की जीवनी (Kangana Ranaut Biography in Hindi)

पूरा नाम कंगना रनौत
उम्र 39 साल
जन्म तारीख 23 मार्च 1986
जन्म स्थान मंडी, हिमाचल प्रदेश
शिक्षा
कॉलेज
वर्तमान पद हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद
व्यवसाय अभिनेत्री, राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पिता का नाम अमरदीप रनौत
माता का नाम आशा रनौत
पति का नाम
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता कार्तिकेय निवास, कन्याल रोड, मनाली, जिला-कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
वर्तमान पता 14 जनपथ, नई दिल्ली
फोन नंबर 9560533550
ईमेल krmanager[at]gmail[dot]com

कंगना रनौत का जन्म और परिवार (Kangana Ranaut Birth & Family)

कंगना अमरदीप रनौत का जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक छोटे से शहर भांबला (अब सूरजपुर) में हुआ था. कंगना रनौत के पिता का नाम अमरदीप रनौत और माता का नाम आशा रनौत है. उनके पिता एक व्यवसायी है जबकि उनकी माता एक स्कूल शिक्षिका है. कंगना के दादा एक आईएएस अधिकारी थे जबकि उनके परदादा, सरजू सिंह रनौत, विधान सभा के सदस्य थे. कंगना की एक बड़ी बहन है, जिनका नाम रंगोली चंदेल है जबकि उनके एक छोटा भाई है जिनका नाम अक्षत है. उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल 2014 तक उनके मैनेजर के रूप में काम किया करती थी. कंगना रनौत हिन्दू है और जाति से राजपूत है.

कंगना रनौत की शिक्षा (Kangana Ranaut Education)

कंगना रनौत 12वीं पास है. उन्होंने वर्ष 2003 में डीएवी मॉडल स्कूल सेक्टर-15ए, चंडीगढ़ से 12वीं पास की. वे विज्ञान की विद्यार्थी थी.

कंगना रनौत का बचपन (Kangana Ranaut childhood)

कंगना रनौत समृद्ध परिवार से आती है. रनौत का अपने पैतृक शहर भांबला में हवेली हुआ करता था जिसमें सभी परिवार मिलकर रहा करते थे. उनके बारें में बताया जाता है कि वो बचपन से ही जिद्दी और विद्रोही स्वभाव की थी. उन्हें स्त्री पुरुष में भेदभाव पसंद नहीं था, उन्हें बचपन में गुड़िया से खेलना पसंद नहीं था. रनौत स्कूल लाइफ में ही अक्सर ऐसे कपड़े पहनती थीं, जो उनके पड़ोसियों को अजीब से लगते थे.

कंगना रनौत का शुरुआती जीवन (Kangana Early Life)

कंगना रनौत शुरू में अपने माता-पिता के आग्रह पर डॉक्टर बनना चाहती थीं. हालांकि उनकी यह ईच्छा कभी पूरी नहीं हो पायी क्योंकि पढाई बीच में ही छोड़कर वह सोलह वर्ष की आयु में दिल्ली आ गईं. उनके ऐसे काम के कारण उनको अपने माता पिता से अक्सर झगड़ा होता रहा क्योंकि वे कंगना को डॉक्टर बनाना चाहते थे. अब यही कारण रहा कि संपन्न परिवार से होने के बावजूद कंगना को शुरूआती दिनों में गंभीर आर्थिक संकटों का सामान करना पड़ा.

कंगना रनौत का शुरूआती दिन बहुत भाग-दौड़ भरा गुजरा. दिल्ली आने के बाद उन्हें आर्थिक संकट के साथ साथ करियर चुनने में समस्याओ का भी सामना करना पड़ा. काम की तलाश में भटकते हुए कंगना को दिल्ली की एक मॉडलिंग एजेंसी ने उनके चेहरे को देखते हुए उन्हें अपने मॉडल के तौर पर रख लिया मगर कंगना इस काम से संतुष्ट नहीं थी क्योंकि मॉडलिंग के काम में कोई क्रिएटिविटी नहीं होती है, ज्यादातार उन्हें प्रोडक्ट के अनुसार अभिनय या फिर शरीर दिखाना होता है.

परिणाम यह हुआ कि कंगना ने अभिनय की ओर ध्यान केंद्रित किया. दिल्ली में उन दिनों ड्रामा बहुत चलता था और इसमें भी क्रिएटिविटी का पूरा मौका मिलता है. फिर क्या, कंगना अस्मिता थिएटर ग्रुप में शामिल हो गईं. यहाँ आकर उन्होंने थिएटर निर्देशक अरविंद गौर से प्रशिक्षण लिया. बाद में, उन्होंने इंडिया हैबिटेट सेंटर में अरविंद गौर की थिएटर कार्यशाला में भाग लिया और उनके कई नाटकों में अभिनय किया.

प्रायः थियेटर अभिनेता या अभिनेत्री की अंतिम मंजिल फिल्म इंडस्ट्री ही होती है. कंगना के साथ भी यही हुआ और वह राजधानी दिल्ली से सीधे मायानगरी मुंबई आ गई. मुंबई आकर उन्हें दिल्ली से भी ज्यादा समस्याओ का सामना करना पड़ा. दिल्ली कई मायनो में कम आय वालों को भी गुजारा करने का अवसर देती है पर मुंबई शुरू से ऐसी नहीं रही है. कंगना के साथ भी यही हुआ. शुरूआती दिनों में कंगना को मुंबई में कम आय के कारण गंभीर गरीबी झेलनी पड़ी. कहते है उन्हें शुरूआती दिनों में केवल रोटी और अचार खाकर गुजारा करना पड़ा था.

कंगना रनौत का शुरूआती दिनों में घर परिवार से न कोई सहायता मिली और न ही उनके साथ उनके किसी भी प्रकार के संबंध थे. हालांकि एक जानकारी के अनुसार उनके पिता उन दिनों उन्हें आर्थिक सहायता देना चाहते थे पर कंगना ने सहायता लेने से मना कर दिया था. कंगना का अपने परिवार से तब संबंध सुधरा जब वर्ष 2007 में उनकी फिल्म ‘लाइफ़ इन अ… मेट्रो’ रिलीज हो गई.

कंगना रनौत का फिल्मी करियर (Kangana Ranaut filmy Career)

कंगना रनौत हिंदी फिल्म की विख्यात अभिनेत्री है. लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें संघर्ष झेलना पड़ा. बाद में, उन्हें वर्ष 2004 में काम मिल गया. फिर 2006 में उनकी ‘वो लम्हे’ आयी. फिर 2008 में उनकी फिल्म आयी ‘फैशन’ जो उनके करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई और फिर इसी के बाद उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित कलाकार के रूप में पहचान मिल गई. इसके बाद तो कंगना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें लगातार काम मिलता रहा. तब से लेकर अब तक उन्होंने अनेक फिल्मो में अभिनय किया.

उन्होंने 2019 में झाँसी की रानी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द क्वीन ऑफ झांसी’ में अभिनय किया. जो सफल रही. इसके बाद वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स की स्थापना की और फिर इसी प्रोडक्शन कंपनी के तहत वर्ष 2021 में जयललिता के जीवन पर आधारित ‘थलाइवी’ में काम किया.

कंगना रनौत का राजनीतिक करियर (Kangana Ranaut Political Career)

कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री रही जिन्होंने हमेशा से वामपंथी विचारधारे का खुलकर विरोध किया है. जहाँ अन्य कलाकार इस डर से नहीं बोलते है कि इससे उनके व्यावसायिक जीवन पर असर पड़ जाएगा, इसी के उलट कंगना खुलकर हिन्दू हित की बात करती आयी है. अब यही कारण रहा कि सोशल मीडिया में मुस्लिम या वामपंथी विचारधारे उन्हें प्रायः आलोचना करते हुए दिख जाया करते थे. रनौत स्वयं सोशल मीडिया पर सक्रिय रही है. उन दिनों ट्विटर ने उनके खाते को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था.

इतना ही नहीं कभी भाजपा की सहयोगी पार्टी कही जाने वाली शिवसेना जो बाद में भाजपा का कट्टर विरोधी हो गई, वो भी कंगना के विरुद्ध खुलकर आ गई. उसी कड़ी में शिव सेना नेता व पार्टी प्रवक्ता संजय राउत सहित कई शिवसेना नेताओं ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे डाली थी. मुंबई स्थित उनके घर के कुछ हिस्से को अवैध कहकर शिवसेना पोषित ‘बृहन्मुंबई नगर निगम’ ने ध्वस्त कर दिया. यह जगजाहिर था कि शिवसेना ने यह काम इसलिए करवाया था क्योंकि कंगना भाजपा और हिन्दू के पक्ष में बोला करती थी, जो शिवसेना को पसंद नहीं थी. विध्वंस के बाद, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की आलोचना करते हुए अपना फैसला कंगना के पक्ष में सुनाया. कोर्ट ने साफ़ कहा कि बीएमसी ने यह द्वेष से किया है और फिर कोर्ट ने बीएमसी को रनौत को मुआवजा देने का भी आदेश दिया. इसी के बाद उन्हें केंद्र की मोदी सरकार से विशेष सुरक्षा उपलब्ध करायी गई, जो आम अभिनेत्री को नहीं मिलती है.

2024 के आम चुनाव से पहले कंगना भाजपा में शामिल हो गई. भाजपा ने उन्हें ‘मंडी लोकसभा क्षेत्र’ से टिकट दिया. वहां से उन्हें जीत हासिल हुई. उन्होंने कांग्रेस प्रयाशी विक्रमादित्य सिंह को हराया. इस समय कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद है.

इस लेख में हमने आपको कंगना रनौत की जीवनी (Kangana Ranaut Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine