देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आ रहे नतीजे, हिमाचल की देहरा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत की दर्ज, कमलेश ठाकुर को मिले 32,737 वोट, कमलेश ठाकुर ने भाजपा के प्रत्याशी होशियार सिंह को 9,399 वोटों के अंतर से हराया चुनाव. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही था, अपनी पत्नी की जीत के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- धनबल को हराया है जनबल ने, हम देहरा में जीते हैं 25 साल बाद, वहीं चुनाव जीतने के बाद कमलेश ठाकुर ने कहा- पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की दिन-रात मेहनत, उसी का नतीजा है कि यह दिन मिल रहा है देखने को, इस जीत का श्रेय उन लोगों को दूंगी जो पार्टी के साथ पूरी तरह से खड़े रहे, मुझे देहरा के लोगों पर है गर्व