केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सिंधिया ने राहुल गांधी के बयान पर किया जोरदार पलटवार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कोशिश रहती है कि नहीं हो व्यक्तिगत हमले, जब राहुल गांधी ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर नहीं है हिंदुस्तान का हिस्सा, मैं बताना चाहता हूं कि जिस प्रधानमंत्री ने उत्तर पूर्वी राज्य को जोड़ा है विश्व से, जिस प्रधानमंत्री का उत्तर पूर्वी राज्य से दिल का रिश्ता है, देश के दुश्मनों को उत्तर पूर्वी राज्यों से भगाया है खदेड़ कर, जिस पीएम के रोम रोम में भारत माता बसती हो, जिस पीएम ने अनुच्छेद 370 हटाया हो, मैं विपक्ष को बताना चाहता हूं कि भारत को अलग अलग टुकड़ों में देखने की विचारधारा आपकी (कांग्रेस) की है, वही सिंधिया ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा- संसद में 20 साल हो गए लेकिन ऐसा दृश्य नहीं देखा दो दशक में, जिस तरीके से सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, उन्हें देश की मांगनी चाहिए जनता से माफी, दरअसल आज अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि नीरव मोदी तो हजारों करोड़ लूटकर चला गया, लेकिन देश में पीएम नरेंद्र मोदी अब नीरव मोदी हो गए हैं