मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर आए कोरोना की चपेट में, हालांकि बीते रोज मंगलवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने भोपाल आए सिंधिया अचानक मीटिंग छोड़कर चले गए थे बाहर, उसके बाद से लगातार लगाए जा रहे हैं सियासी कयास, ऐसे में देर रात खुद सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट आई है पॉजिटिव, आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर करवा लें अपनी जांच,’ भले ही सिंधिया ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाकर सियासी अटकलों पर विराम लगाने का किया हो प्रयास, लेकिन सियासी गलियारों में है जबरदस्त चर्चा, मध्यप्रदेश भाजपा में नहीं चल रहा ठीक कुछ भी, वहीं बीते रोज भोपाल में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बीजेपी कई नेताओं से की थी मुलाकात, वहीं इस दौरान उनके कई समर्थक और कार्यकर्ता भी आए थे सिंधिया के सम्पर्क में, अब सीएम शिवराज सहित सभी मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं को करवानी पड़ेगी कोरोना जांच!