बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को लेकर दिया बड़ा बयान, आचार्य प्रमोद कृष्णम के कांग्रेस से निष्कासन पर सिंधिया ने मीडिया दी प्रतिक्रिया, सिंधिया ने कहा- जिस पार्टी की विचारधारा पहले देश को करने की थी दिवालिया, अब वह खुद ही दिवालिया हो गई है, न कोई सोच है, न कोई विचारधारा है, न कोई नीति है, वह केवल स्वत: की सोच है, सिंधिया ने आगे कहा- जो पार्टी भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकारेगी, देश की जनता ने जैसे 10 साल तक नकारा था, वैसे ही नकारेगी आगे