ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पवन खेड़ा का पलटवार, जो व्यक्ति इतना सब कुछ देने के बाद कांग्रेस का नहीं हुआ वो भाजपा का कैसे होगा, खेड़ा ने कहा- अपने आप को राजनीति में मजबूत बनाने के लिए कोई व्यक्ति बदल ले पार्टी, बदल ले नजरे, वह हमें भाषण दे रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए, कोई हैरानी की बात नहीं है, लड़ाई है अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग की, लड़ाई है राहुल गांधी की आवाज बंद करने की साजिश रची जा रही है उसकी, यह है पूर्ण रूप से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई, सिंधिया नहीं समझेंगे अभी इस बात को, सिंधिया अभी नए-नए गए है भाजपा में, मैं नरेंद्र मोदी को देता हूं एक दोस्ताना सलाह, जिस व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया इतना आगे, बनाया मंत्री, वह जब कांग्रेस के नहीं हुए तो मोदी आपके क्या होंगे, बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राहुल गांधी पर बड़ा बयान देते हुए कहा था, जो व्यक्ति जमानत के लिए जाता है क्या वे नेताओं की पूरी फौज लेकर जाता है?, पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दबाव और धमकी के लहजे में लड़ रहे है अपनी लड़ाई, राहुल गांधी ने दिया है हैरान करने वाला बयान, वह कह रहे हैं कि मैं गांधी हूं और गांधी माफी नहीं मांगते! उनका यह बयान सबकुछ बताने के लिए है काफी और यह है शर्मनाक