Politalks.News/MP. मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से काफी तैयारी तेज हो गयी है. चंबल संभाग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) लगातार कांग्रेस पार्टी और पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमलावर हो रहे हैं. बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सिंधिया ने चंबल संभाग के मुरैना और मेहगांव में पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. यहां सीएम शिवराज ने कमलनाथ को ‘बोरानाथ’ कहकर भी संबोधित किया.
दिमनी-पोरसा में सीएम शिवराज ने किए कई लोकार्पण/शिलान्यास
चंबल संभाग के दिमनी के रतीराम का पुरा व अंबाह विस की पोरसा मंडी में करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. उन्होंने दिमनी में 88 करोड़ तथा पोरसा में 101 करोड़ की लागत से सड़कें, सीसी रोड, खरंजा, तालाब जीर्णाेद्धार जैसे कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. मंच से विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जनता से झूठे वादे कर सीएम बनने के बाद कमलनाथ ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दीं, संबल योजना को उन्होंने बंद कर दिया, गरीब मजदूरों की दुर्घटना में मौत पर मिलने वाले 4 लाख, सामान्य मौत के 2 लाख व अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाली 5 हजार रुपए तक वे खा गए, इतना ही नहीं वे ट्रांसफर उद्योग के नाम पर बोरियों में नोट भरने लगे. बोरियो में नोट भरते भरते अब वे कमलनाथ के बजाय बोरानाथ हो गए.
यह भी पढ़ें: सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ की सेंधमारी, बीजेपी के कद्दावर नेता सिकरवार ने थामा कांग्रेस का हाथ
सिंधिया का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सिंधिया ने उनसे वादे पूरे करने को कहा तो उन्होंने कह दिया कि सड़कों पर उतर जाओ. परिणाम आप देखिए, जनता के सहयोग से सिंधिया ने उन्हें (कमलनाथ) ही सड़क पर पहुंचा दिया.
मुझे कुर्सी या पद का मोह नहीं, खून का हर कतरा समर्पित: सिंधिया
मंच को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे पद या कुर्सी से कभी कोई मोह नहीं है. मेरी जनता की आशा और अभिलाषा को यदि कोई कुचलने की कोशिश करे तो मेरे खून का एक-एक कतरा समर्पित करने के लिये सदा तत्पर रहूंगा. मंच से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalanath) पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के एक भी पैसे का वितरण नहीं किया. इसके दूसरी ओर, वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पद ग्रहण करते ही इस योजना के तहत 15 लाख किसानों के खातों में 2,990 करोड़ रुपये जारी किए.
सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार आने के बाद वे दिमनी में अपना चेहरा दिखाने तक नहीं आए थे जबकि जन-जन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिमनी में 70.84 करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन और 21.08 करोड़ रुपये का लोकार्पण किया है. सिंधिया ने ये भी बताया कि राज्य में अवैध रेत खनन को रोकने की दिशा में काम करने के लिए बहुत सख्त आदेश दिए गए हैं. कानूनी उद्यमों को प्रोत्साहित किया जाएगा लेकिन अवैध लोगों को पूरी तरह से रोका जाएगा.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू, तारीख का इंतजार, कमलनाथ के लिए चुनाव से ज्यादा भारी उपचुनाव
सिंधिया ने कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह पर भी तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा कि 20 महीने पहले जनता से जो वादे करके कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, उन्हें सीएम कमलनाथ व दिग्विजय ने भुला दिया. ट्रांसफर का उद्योग खोल दिया. जब हमने कहा कि किसान व जनता परेशान है तो अपने वादे से मुकर गए इसलिए हमने इनका साथ छोड़कर भाजपा को समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों ने जनता के लिए अपनी विधायकी छोड़ दी. अब आपकी जिम्मेदारी है कि उपचुनाव में दिमनी से अपने भाई, बेटे गिर्राज डंडौतिया व अंबाह से कमलेश जाटव को विजयी बनाकर विकासशील सरकार के हाथ मजबूत करें.
भिंड के मेहगांव में बीजेपी नेताओं पर चली पुलिस की लाठियां
अजीब सी स्थिति रही जब मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाषण चल रहा था और नीचे बीजेपी के नेता पुलिस की लाठियों से पिट रहे थे. चंबल संभाग के भिंड जिले के मेहगांव में सीएम शिवराज और सिंधिया की सभा रखी गई थी. यहां बीजेपी युवा मोर्चा के उपा अध्यक्ष सुदीप भदोरिया की पुलिसकर्मियों से झडप हो गई. भदोरिया मंच पर जाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिसकर्मियों को बार बार बता रहे थे कि मंच पर बैठने वालों में उनका भी नाम है.
पुलिस ने मना कर दिया तो भदोरिया पुलिस से उलझ पड़े और एक सब कॉन्टेबल की वर्दी फाड़ने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने भदोरिया को अलग ले जाकर उन्हें घेर लिया और जमकर डंडे लगाए. बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहां आकर मामले को सुलझाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.