चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई ज्योति मिर्धा ने सचिन पायलट को लेकर दिया बयान, बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट की भूमिका और उनके भविष्य को लेकर रखी अपनी बात, न्यूज़ पेपर दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बोली ज्योति मिर्धा, कहा- इस पर तो मैं क्या सजेस्ट करूं?, वह मेरे से काफी पहले से रहे हैं पॉलिटिक्स में, सचिन पायलट और उनके गुट के लोगों के काम पार्टी में नहीं हो रहे थे, उनकी पार्टी के अंदर भी उनके साथ किया जा रहा था सौतेला व्यवहार, मिर्धा ने आगे कहा- वह चीज ऊपर तक पहुंची हुई है, शायद उस पर लिया गया संज्ञान भी, कहा जा रहा है कि टिकट डिस्ट्रीब्यूशन का काम किया जा रहा है सेंट्रल लेवल पर, मेरा जो कांग्रेस का एग्जिट था, उसके बाद कुछ न कुछ फेरबदल तो हुआ है, सब लोगों ने उठाई आवाज, खुलकर बोलने लग गए, चीजों को लेकर उनके जो डाउट्स थे, पब्लिकली शेयर करने लग गए, अंदर कहीं न कहीं कुछ एक्टिविटी हुई है और टिकटों की पंचायती दिल्ली चली गई