भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी को लेकर दिया बड़ा बयान, ज्योति मिर्धा ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बेनीवाल पर साधा निशाना, ज्योति मिर्धा ने कहा- हरीश चौधरी ने सही कहा हनुमान बेनीवाल की पार्टी है प्रायोजित पार्टी, यह एक है ओपन सीक्रेट कि सरकार भले ही कांग्रेस की है, लेकिन वो काम आरएलपी के करवा रही थी, ये कोई छिपी हुई बात नहीं थी, नागौर का बच्चा-बच्चा जानता है इस बात को, ज्योति मिर्धा ने आगे कहा- भाजपा से बेनीवाल ने क्यों तोड़ा रिश्ता, उसके पीछे कारण भी वो नहीं था जो बेनीवाल प्रचारित कर रहे हैं, हनुमान बेनीवाल को अपने सर्मथकों के काम करवाने के लिए राज्य सरकार की जरूरत थी मदद की, तो उन्होंने पायलट के समय सरकार में आई अस्थिरता के दौरान मौका देखते ही राजस्थान सरकार में कोशिश की पैर जमाने की, उस समय उन्होंने मौका मिलते ही गहलोत सरकार को दिया था सर्मथन, उस दिन से उनका काम शुरू हो गया और तब से कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल के बीच अंडरस्टैंडिंग है, ज्योति मिर्धा ने कहा- ये बात मैं नहीं बोलती, बल्कि दिव्या मदेरणा, सचिन पायलट भी बोलते हैं