‘…तो तेरी जमानत हुई थी जब्त’ ज्योति मिर्धा का बेनीवाल पर बड़ा हमला! दिया बड़ा बयान

jyoti mirdha on beniwal
jyoti mirdha on beniwal

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही ज्योति मिर्धा ने सांसद हनुमान बेनीवाल पर साधा जोरदार निशाना, नागौर स्थित आवास पर डॉ. ज्योति मिर्धा ने समर्थकों से किया संवाद, इस दौरान अपने संबोधन में बेनीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान, ज्योति मिर्धा ने कहा- लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, भाजपा को वोट देने वाले साढ़े 5 लाख मतदाता न हो निराश, लोकसभा क्षेत्र में नहीं रुकेंगे उनके काम, हम यहीं रहकर इनकी छाती पर दलेंगे मूंग, आगे ज्योति मिर्धा ने अपने बयान में कहा- इतने अंटशंट बयान नेताजी ने दिए, हमने तो पार्टी बना ली और हिम्मत है तो आकर अकेले चुनाव लड़कर दिखा, अरे तूने एक बार लड़ा था अकेले चुनाव तो तेरी जमानत हुई थी जब्त, कभी कांग्रेस की बैसाखियां लेकर आते हो, कभी भारतीय जनता पार्टी की बैसाखियां लेकर आते हो और आज इतने लोगों के बोल रही हूं सामने, नेता जी बीजेपी में शामिल होने के लिए बैठे है तैयार और आज भी मुख्यमंत्री जी से चाह रहे है कि घालमेल करके बीजेपी में घुस जाऊ, ये जनता समझ चुकी है अब, कल मेरे पास किसी का समाचार आया कि बहुत सारे लोग नेताजी के यहां जमा हुए, मैंने देखा कि क्या हुआ, पता चला कि नेता जी ने बुलाया था न्योता देकर कि दौड़ के आजाओ, जिसको विधायक कोष का पैसा लेना है ले जाओ, फिर मुझे देना पड़ जाएगा इस्तीफा

Google search engine