लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, नागौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने दाखिल किया अपना नामांकन, ज्योति मिर्धा ने आज सुबह 10: 15 पर कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ अपना दाखिल किया नामांकन, नागौर कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी रहे मौजूद, वही कल संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल भी नागौर संसदीय क्षेत्र से दाखिल करेंगे अपना नामांकन, वही नामांकन के बाद ज्योति मिर्धा ने मीडिया में दिया बयान, हनुमान बेनीवाल को लेकर ज्योति मिर्धा ने कहा- हनुमान बेनीवाल अकेले खड़े नहीं हो सकते थे, इसलिए दो पार्टियों ने बीजेपी से मुकाबला करने का प्लान बनाया हैं, जब एक के सामने दो लड़ते है तो जाहिर की बात कि वह अपने आप को मानते है कमजोर, इसलिए दो जोड़ें से आए है, नागौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल है और बीजेपी यहां से जरूर जीतेगीं