sanjay raut controversial statement about ex cji chandrchud
sanjay raut controversial statement about ex cji chandrchud

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस नेताओं ने दिए विवादित बयान, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘चाहे अजमेर हो या उत्तर प्रदेश का संभल, सीजेआई चंद्रचूड़ देश में आग लगाने के बाद रिटायर हुए, आज देश की जो हालत, उसके लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार, चंद्रचूड़ को लेनी चाहिए इसकी जिम्मेदारी, अजमेर-संभल में हुए मंदिर-मस्जिद जैसे विवादों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश को ठहराया जिम्मेदार, वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी की टिप्पणी, बोले ’20 मई 2022 को चंद्रचूड़ साहब ने मौखिक टिप्पणी की और उससे भानुमती का पिटारा, पैंडोरा बॉक्स खुल गया, भाजपा उठा रही इसका पूरा राजनीतिक फायदा, हर जगह फैलाया जा रहा है सांप्रदायिक तनाव’.

Leave a Reply