‘सोशल मीडिया पर छाया जूनियर मफलरमैन’

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

जूनियर मफलरमैन
जूनियर मफलरमैन

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़े से मंच पर अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यहां सभी की नजरें केजरीवाल पर थी लेकिन जैसे ही जूनियर मफलरमैन ने एंट्री ली, सभी मीडिया कर्मियों के कैमरे केजरीवाल से हटकर इस ‘लिटिल केजरीवाल’ की ओर घूम गए. लाल रंग की जर्सी, नकली मूंछें, काला मफलर और केजरीवाल स्टाइल में गोल चश्मा पहने जूनियर केजरीवाल वहां मौजूद हर किसी का मन मोह गया. इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी के विधायकों और सांसदों ने जूनियर मफलरमैन के साथ जमकर मस्ती भी की. यहां जूनियर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की नाक खींचते हुए भी देखे गए.

असल में जूनियर मफलरमैन बने इस बच्चे का नाम है अव्यान तोमर, जिसे शपथ ग्रहण समारोह के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया था.

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा में जूनियर केजरीवाल अव्यान तोमर नजर आए. आप आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अव्यान की फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ‘फोटो ऑफ द डे’.

दरअसल, 11 फरवरी को दिल्ली में जब चुनाव नतीजे आ रहे थे तो पूरा मीडिया आम आदमी पार्टी के ऑफिस में मौजूद था. यहां पहुंचते ही मीडिया को केजरीवाल तो नहीं दिखे, लेकिन केजरीवाल के रूप में एक छोटा सा बच्चा नजर आया. जिसके बाद सभी के कैमरे इस बेबी केजरीवाल की तरफ घूमने लगे. चुनाव नतीजों के बाद शाम को आम आदमी पार्टी ने बच्चे की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा ‘आज का हमारा स्टार’.

आप ने तोमर को शपथ ग्रहण में आमंत्रित करते हुए ट्वीट किया. आप ने अव्यान का एक पेंसिल स्कैच भी अपलोड किया है.

आप विधायक राघव चड्ढा भी जूनियर मफलरमैन के साथ मस्ती करने से अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने लिटिल केजरीवाल के साथ जमकर सेल्फी ली और अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट भी की.

आप सांसद संजय सिंह ने भी जूनियर मफलरमैन को गोद में उठाकर फोटो खिंचवाई. यहां अव्यान उनकी नाक खींचते हुए दिखाई दिए.

वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये लड़का सारे विधायकों और मंत्रियों और कार्यकर्ताओं पर आज भारी पड़ा है’.

https://twitter.com/AvneeshYadav_/status/1229024600446640128?s=20

Leave a Reply