Breaking News: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में जनसुराज यात्रा निकाल रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर साधा राजद और जदयू पर निशाना, पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए बोले प्रशांत किशोर, कहा- ‘बिहार में अभी बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता है कोई काम, प्रदेश को सुधारना है और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना है तो मोतियाबिंद का करना होगा इलाज, आपने लालू प्रसाद यादव के अपराधियों वाले जंगलराज को उखाड़कर फेंक दिया था अब वहीं जंगलराज पिछले दरवाजे से घुस रहा है अंदर, नीतीश कुमार के राज में अधिकारीयों का जंगराज है अब इसे भी दूर करने की है जरुरत, ‘ इससे पहले प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था- ‘बीजेपी को बिहार की जनता ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बनाई थी सबसे बड़ी पार्टी, मगर उसने अपने समीकरण बचाते हुए नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनने दिया, क्योंकि पीएम मोदी नहीं चाहते की बिहार में हो बदलाव, उन्होंने लालू और नीतीश के भरोसे ही छोड़ दिया है राज्य को’