‘जज तय नहीं करेंगे कौन सच्चा भारतीय, मेरा भाई कभी भी…’ -राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बोलीं प्रियंका

priyanka gandhi big statement
priyanka gandhi big statement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद दी प्रतिक्रिया, संसद परिसर में प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- माननीय जजों का पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करते कि सच्चा भारतीय कौन है, प्रियांका ने आगे कहा- सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है, मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, उनके प्रति सम्मान रखता है, भाई की बातों का गलत मतलब निकाला गया, बता दें कल राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने जताई थी नाराजगी, कोर्ट ने कहा था कि सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा, आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग KM जमीन पर कब्जा कर लिया है

Google search engine