जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में यह बड़ा फैसला किया गया है. नड्डा बुधवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की शपथ लेंगे. नड्डा पार्टी में कुशल रणनीतिकार के तौर पर माने चाहते हैं. नड्डा तीन बार हिमाचल से विधायक रह चुके हैं. नड्डा शाह के करीबी और पार्टी के विश्वस्त चेहरा माने जाते हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.
बता दें, अमित शाह का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. जब से शाह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, संगठन को पहले से कहीं अधिक मजबूती मिली है. मौजूदा मोदी मंत्रीमंडल में अमित शाह को देश का गृह मंत्री का दायित्व सौंपा गया है. ऐसे में अधिक कार्यभार के चलते यह फैसला लिया गया है.
जेपी नड्डा आगामी 6 महीने तक कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे. नए साल में स्थायी अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.