भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर दिया बड़ा बयान, समाचार पत्र द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक खास इंटरव्यू में नड्डा ने कहा- पहले हमें (भाजपा को) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की थी जरूरत, लेकिन आज भाजपा है सक्षम, आज पार्टी चला रही है अपने आप को, नड्डा ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय और अब के बीच RSS की स्थिति कैसे बदली इस सवाल के जवाब में कहा- शुरू में हम होंगे अक्षम, थोड़ा कम होंगे, तब RSS की पड़ती थी जरूरत, आज हम बढ़ गए हैं और सक्षम हैं, तो BJP चलाती है अपने आप को, यही है अंतर