बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर पहुंची जोधपुर पुलिस, गुढ़ा ने कल जताया था अंदेशा

gudha
gudha

राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर आवास पर पहुंची जोधपुर पुलिस, गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा से पूछताछ के लिए पहुंची जोधपुर पुलिस, पुलिस अधिकारी ने बताया गुढ़ा से पोस्को एक्ट के एक मामले में पूछताछ के लिए आए हैं जयपुर, जोधपुर की ओसिया थाना पुलिस पहुंची है गुढ़ा के आवास, बीते दिन ही राजेंद्र गुढ़ा ने पत्रकार वार्ता कर कहा था, मेरे ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं झूठे मुकदमे, पुलिस मुझे कर सकती है गिरफ्तार, अगर मुझे डाला गया जेल में तो गहलोत सरकार के समाचार हो जाएंगे समाप्त, अब पुलिस के गुढ़ा के आवास पर पहुंचने से गर्म हुए सियासी गलियारे

Google search engine