अनिता चौधरी हत्याकांड से जुडी बड़ी खबर, जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में चल रहे धरने में सांसद हनुमान बेनीवाल आज हुए शामिल, इस मामले को लेकर 20 दिन बाद भी शव के अंतिम संस्कार को लेकर बना हुआ है गतिरोध, परिजन पुलिस की ओर से करवाए गए पोस्टमार्टम को भी नकार चुके हैं, अनिता के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी कह चुके हैं कि मामले की होनी चाहिए सीबीआई जांच, क्योंकि उन्हें पुलिस पर नहीं है भरोसा, इसको लेकर चल रहा है लगातार धरना, वही आज RLP पार्टी के मुखिया और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे धरने में, हनुमान बेनीवाल इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा- यह है आर पार की लड़ाई का ऐलान, या तो सरकार हमारी बातें मान लेगी नहीं तो सड़कों पर सरकार से हम निपटेंगे और सरकार को झुकाना भी जानते है कई बार झुकाया है और झुकायेंगे, यह समाज आस्था के प्रति चोट है, इस पुरे मामले में हम यह चाहते है की इसका पूरा पर्दा फाश हो, दो लोग मिलकर इतना बड़ा काण्ड नहीं कर सकते, इसके पीछे है पूरा गिरोह, सीबीआई जांच से ही इस पुरे मामले का होगा खुलासा, इस पुरे मामले का होना चाहिए खुलासा, इतना ही नहीं बेनीवाल ने आगे कहा- या तो सरकार हमारी सभी मांगे माने वरना सरकार की ईट से ईट बजा देंगे राजस्थान में, दोषी पुलिस कर्मियों और जो जो लोग है उनको तत्काल ससपेंड करे, इतना ही नहीं हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में अगर गलती से भी सरकार ने कोई गड़बड़ की तो भजनलाल जी आपको लेने के देने पड़ जाएंगे, आप बाहर निकलोगे तो हजार बार सोच के निकलोगे कि मैं जाऊं या नहीं जाऊं, पुलिस कहां तक आपकी रखवाली करेगी