पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को लाठी डंडों से लेस करीब 50 नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों व शिक्षकों की पिटाई की. 25 से ज्यादा लोग घायल हुए. यूनिवर्सिटी परिसर में घुसकर हमला करने की इस घटना से देशभर में गुस्से का माहौल है. आरोप प्रत्यारोप के साथ सियासी खिचड़ी पक रही है और गर्मागर्म रोटियां सेकी जा रही है. छात्रों के साथ आम जनता प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं लेकिन अब इस लड़ाई में बॉलीवुड सैलेब्स (JNU Protest by Bollywood) भी शामिल हो गए हैं.
बड़ी खबर: निर्भया को 7 साल 37 दिन बाद मिला इंसाफ, 22 जनवरी को फांसी पर लटकेंगे चारों दोषी
अनुराग कश्यप, तापसी पन्नु, स्वरा भास्कर, दिया मिर्जा, शबाना आजमी और रितेश देशमुख सहित कई बॉलीवुड सैलेब्स सड़कों पर उतर आए हैं और जेएनयू पर मुंबई प्रोटेस्ट की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन ‘इन बॉलीवुड स्टाइल’. यही लड़ाई बॉलीवुड (JNU Protest by Bollywood) सोशल मीडिया पर भी लड़ रहा है जहां स्टार्स के ट्वीट हंगामा मचा रहे हैं. इस ट्वीट्स में अधिकांश ने दिल्ली की केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है.
"Yeh jo des hai mera…swades hai mera"
– @VishalDadlani sings along with protesters outside the Gateway of India, where the protest has continued non-stop for more than 24 hours now!
Incredible scenes, Mumbai!@TheQuint pic.twitter.com/1U9AyctNAd
— Meghnad Bose (@MeghnadBose93) January 6, 2020
बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा, ‘जो कुछ हुआ, भाजपा और एबीवीपी ने किया और नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की निगरानी और छात्रछाया में किया. दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर किया’.
अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘चोरी पकड़ी गयी सरदार अमित शाह. अभी बताओ कि कौन दंगा फ़साद करवा रहा है. किस मुँह से बोलोगे? तुम ही डाकू , तुम ही गब्बर, तुम ही मोगेमो, और बोलते हो ऐसे जैसे पता ही नहीं? दाउद शर्मा जाये तुम्हारे सामने, कि जितने ख़तरनाक तुम. (JNU Protest by Bollywood)
चोरी पकड़ी गयी सरदार @AmitShah . अभी बताओ कि कौन दंगा फ़साद करवा रहा है । किस मुँह से बोलोगे? तुम ही डाकू , तुम ही गब्बर, तुम ही mogambo, और बोलते हो ऐसे जैसे पता ही नहीं? Dawood शर्मा जाये तुम्हारे सामने, कि जितने ख़तरनाक तुम हो।#terroristhomeminister
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 6, 2020
सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार रखने वाली स्वरा भास्कर भी इस दौड़ में पीछे नहीं रही. स्वरा ने इस हिंसा के लिए एबीवीपी को कसूरवार बताया.
हम ना कहते थे??!?!????!!!!
ABVP की पकड़ी चोरी,
हाथ में rod, बग़ल में छूरी!
ख़ुद ही बता दिया! #JNUattack https://t.co/vPcCjIlBO4— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 6, 2020
एक्टर मनोज तिवारी ने कहा, ‘इस मामले में बस यही कह सकता हूं कि कुछ लोग अपने बल का प्रयोग करते हैं गलत काम के लिए…जो यहां भी हुआ है. गुरुओं का सम्मान होना चाहिए’.
Cruel…horrific…..scary..images from JNU are very https://t.co/ohVZ80hOls should be condemned in no uncertain https://t.co/sP87ojBhXs democracy should allow colleges and universities to be so unsafe that goons can enter at will at any time to hurt and intimidate. pic.twitter.com/UXHYtaiERz
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 6, 2020
एक्ट्रस तापसी पन्नू ने लिखा, ‘ऐसी स्थिति उस जगह की जहां हम कहते हैं कि हमारा भविष्य बनाया जा रहा है. ये तो भयानक है. ये कैसा भविष्य बनाया जा रहा है’. (JNU Protest by Bollywood)
Today at 8pm Carter Road, Bandra.
Coz with great power comes greater responsibility and I don’t want to shy away from it. #JNU you have our love and support.— taapsee pannu (@taapsee) January 6, 2020
एक्ट्रस जेनेलिया डिसूजा ने लिखा, ‘नकाबपोश गुंडों के दृश्यों को देखने के लिए बिल्कुल परेशान जेएनयू में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला – सरासर क्रूरता !!
Absolutely disturbed to see the visuals of masked goons enter JNU and attack students & teachers – sheer brutality!! Humble appeal to the police to identify the perpetrators and bring them to justice
— Genelia Deshmukh (@geneliad) January 5, 2020
वहीं वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, ‘क्या वाकई ऐसा हो रहा है? मैं भारत में नहीं हूं और यह सब एक बुरे सपने जैसा लगता है. जेएनयू में हिंसा भड़काने पर 20 छात्रों को एम्स में भर्ती कराया गया’.
Is this really happening ? Im not in India and it all seems like a nightmare. 20 Students Admitted To AIIMS As Violence Breaks Out In JNU https://t.co/l1Y3PXgtAJ
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) January 5, 2020
ऋचा चढढा ने लिखा, ‘गुरुर देवो भव? शिक्षकों पर हमले हो रहे हैं! दुखद।
This is a real shame. Teachers are being attacked ! Gurur Devo Bhava ? Tragic. The world is watching this descent into madness. https://t.co/JFWgsH3tE1
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 5, 2020
वहीं धमाल फेम रितेश देशमुख ने ट्वीट हैंडल पर लिखा, ‘चेहरा छुपाने की क्या जरूरत है क्योंकि आपको पता है कि आप कुछ गलत और इलीगल कर रहे हैं. जेएनयू में मारपीट के वीडियो बहुत ही भयानक हैं’.
Why do you need to cover your face? Because you know you are doing something wrong, illegal & punishable. There is no honour in this-Its horrific to see the visuals of students & teachers brutally attacked by masked goons inside JNU-Such violence cannot & should not be tolerated
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 5, 2020
दीया मिर्जा ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘कब तक आप आंखें बंद करके बैठे रहोगे’.
How long will this be allowed to continue? How long will you turn a blind eye? How long will the defenceless be attacked in the name of politics or religion? Enough is enough. @DelhiPolice
— Dia Mirza (@deespeak) January 5, 2020
अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रस ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ‘भारत, जहां गायों को छात्रों की तुलना में अधिक सुरक्षा प्राप्त होती है, वह भी एक ऐसा देश है जो अब गौहत्या करने से मना करता है. आप हिंसा वाले लोगों पर अत्याचार नहीं कर सकते हैं. सड़क पर अधिक विरोध, अधिक हमले, अधिक लोग होंगे शीर्षक यह सब कहता है.
India,where cows seem to receive more protection than students, is also a country that now refuses to be cowed down. You can’t oppress people with violence-there will be more protests,more strikes,more people on the street. This headline says it all. pic.twitter.com/yIiTYUjxKR
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) January 6, 2020
वहीं सिंगर विशाल ददलानी ने कहा, ‘मैं माफी चाहता हूं जेएनयू और देशभर के छात्रों से. आप डिक्टेटरशिप की आग में जल रहे हो और हम आपको बचा नहीं पा रहे’.
Shame @PTI_News. This was a terror attack, not a clash. A masked mob, unhindered by the Police presence, went into hostels and beat up students, including girls. The lights on the street were turned off to allow the terrorists to escape. You even KNOW who planned it! https://t.co/6rKHO19awo
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 5, 2020
वहीं स्वानंद किरकिरे ने लिखा, ‘अगर किसी स्टूडेंट का सर फोड देने जितनी क्रूरता तुम्हारे अंदर है वो भी सिर्फ इसलिए कि वो तुम्हारी तरह नहीं सोचता या उस हिंसा को सही साबित करने के लिए तुम नए नए तर्क ढूंढ रहे हो तो मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगा, तुम्हें सन्मति मिले’.
अगर किसी स्टूडेंट का सर फोड़ देने जितनी क्रूरता तुम्हारे अंदर है वो भी सिर्फ इसलिए की वो तुम्हारी तरह नहीं सोचता या उस हिंसा को सही साबित करने के लिए तुम नये नये तर्क ढून्ढ रहे हो तो मैं तुम्हारे लिये प्रार्थन करूँगा, तुम्हे सन्मति मिले !#StandWithJNU #Shame #CondemnJNUattack
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) January 5, 2020