जम्मू कश्मीर की राजनीति से जुड़ी बड़ी ख़बर, जम्मू-कश्मीर की लोलाब विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के MLA कैसर जमशेद लोन ने दिया बड़ा बयान, विधानसभा के पहले सत्र के आखिरी दिन एलजी मनोज सिन्हा के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कैसर जमशेद लोन ने कहा- मैं पहले चाहता था आतंकवादी बनना, मुझे झेलनी पड़ी थीं यातनाएं, विधायक ने आगे कहा- मैं जब 10वीं क्लास में था, तब मेरे इलाके में हुई थी आतंकी घटना, इसके बाद सेना ने मेरे सहित 32 लोगों से की थी पूछताछ, आतंकियों में शामिल एक युवक को मैंने जानने की बात स्वीकार की थी, क्योंकि मैं उसके इलाके में रहता था, इसके बाद मेरे इस जवाब पर मुझे पीटा गया, आतंकी हमले के दौरान मौके पर मौजूद होने की कही गई बात, मैंने जब इसका जवाब न में दिया तो मुझे और पीटा गया, तभी वहां सेना के एक बड़े अधिकारी पहुंचे, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या बनना चाहता हूं, तब मैंने कहा था- आतंकी, एनसी विधायक ने आगे कहा- अधिकारी ने इसका कारण पूछा, तो मैंने कहा कि मुझे बहुत यातनाएं झेलनी पड़ी हैं, ये सुनने के बाद उस अधिकारी ने अपने जूनियर अधिकारियों को सभी के सामने डांटा था, उनके इस व्यवहार के बाद मेरा व्यवस्था में फिर से जागा था विश्वास