‘सिंधिया की जेब में बिच्छू, उनकी हर पीढ़ी गद्दार’ 300 साल पुरानी संपत्ति वाले बयान पर पटवारी का पलटवार

एमपी उपचुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, सिंधिया के वाले बयान पर उखड़े जीतू पटवारी ने फिर बताया सिंधिया को 'गद्दार', कहा- बच्चा-बच्चा जानता है सिंधिया परिवार ने जमीन कैसे हड़पी

Jitu Patwari Vs Jyotiraditya Scindia
Jitu Patwari Vs Jyotiraditya Scindia

Politalks.News/MP. मध्यप्रदेश में 28 सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है. पार्टी छोड़ बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता भी आमने सामने हो रहे हैं. इस बीच कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया के 300 साल पुरानी संपत्ति वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें एक बार फिर गद्दार कहकर संबोधित किया है. पटवारी ने कहा कि बच्चा-बच्चा जानता है कि सिंधिया परिवार ने ये जमीन कैसे हड़पी. पटवारी ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सिंधिया की जेब में बिच्छू है और उनकी हर पीढ़ी गद्दार है.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

दरअसल बीते दिन बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुदपर भूमाफिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि हमारी रियासत तो 300 साल पुरानी है. जवाब तो वे दें जो नए-नए राजा बने हैं. मामला सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी को 360 करोड़ रुपये की जमीन को सस्ते दामों पर लीज पर देने को लेकर है. कांग्रेस के आरोप हैं कि माहोरकर के बाड़ा पर सिंधिया परिवार के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. इसके अधिकांश हिस्से को बेच दिया गया है और जो हिस्सा बचा है, उस पर अवैध निर्माण कर किराया वसूली की जा रही है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सिंधिया परिवार पर कई आरोप जड़े.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि सिंधिया ट्रस्ट की जांच होना चाहिए. हर एक संपत्ति की जांच होना चाहिए. भाजपा नेता प्रभात झा सिंधिया भी इस मामले में शिकायत कर चुके हैं और उन्होंने भी सिंधिया को भूमाफिया बताया था. जीतू पटवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कहा कि यदि हमारी सरकार आएगी, तो सबसे पहले सिंधिया के ट्रस्ट की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाएंगे. यदि जमीन को लेकर हेराफेरी की गई होगी तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

इधर, सिंधिया परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए पटवारी ने कहा कि सिंधिया परिवार के इतिहास को सभी जानते हैं. सिंधिया की जेब में तो बिच्छू है और उनकी हर पीढ़ी गद्दार है. सिंधिया परिवार ने तो झांसी की रानी तक को मरवा डाला था. पटवारी ने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि कमलनाथ जी आने वाले हैं, शिवराज जी जाने वाले हैं. सिंधिया ट्रस्ट की जांच होना चाहिए. अगर हमारी सरकार आएगी तो सिंधिया ट्रस्ट की जांच कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘हमारी रियासत 300 साल पुरानी, जवाब वे दें जो नए-नए राजा बने हैं’ कांग्रेस पर सिंधिया का पलटवार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. वर्मा ने कहा, ‘सिंधिया कह रहे हैं कि कांग्रेस में कुछ नए महाराज हो गए हैं. वे कह रहे हैं कि मेरी क्या गलती मैं राज परिवार में पैदा हुआ? मगर सिंधिया की एक भी पीढ़ी ऐसी नहीं, जिसने गद्दारी न की हो. माधव राव सिंधिया ने भी कांग्रेस से गद्दारी कर अलग पार्टी बनाई थी.’ पूर्व मंत्री ने कहा कि सिंधिया ने अपनी संपत्ति के बारे में कहा है कि 300 साल पुरानी परिवार की संपत्ति है, लेकिन बच्चा-बच्चा जानता है कि सिंधिया परिवार ने ये जमीन कैसे हड़पी.

Leave a Reply