पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड में विधानसभा चुनावों का दूसरा चरण (Jharkhand Second Phase Election)आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया इनमें 18 सीटों पर 3 बजे तक जबकि जमशेदपुर (प) और जमशेदपुर (पूर्वी) 2 सीटों पर 5 बजे तक मतदान हुआ. दूसरे चरण में 20 सीटों पर 260 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया. इस दौरान कुल 64 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.
दूसरे चरण (Jharkhand Second Phase Election) में मुख्यमंत्री रघुबर दास, स्पीकर डॉ.दिेनश उरांव, बीजेपी के बागी सरयू राय, मंत्री रामचंद्र सहिस, नीलकंठ सिंह मुंडा और कांग्रेस के गौरव बल्लभ जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. रघुबर दास, सरयू राय और गौरव बल्लभ जमशेदपुर पश्चिमी सीट से चुनावी मैदान में आमने सामने हैं. इस चरण की 16 सीटें अनुसूचित जनजाति- एसटी के लिए आरक्षित हैं जहां करीब 50 फीसदी आदिवासी मतदाता हैं.
दूसरे चरण के मतदान (Jharkhand Second Phase Election) में सबसे ज्यादा वोटिंग बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर हुई, जहां 75 फीसदी मतदान हुआ. वहीं दूसरे नंबर पर घाटशिला और तीसरे नंबर पर पोटका विधानसभा क्षेत्र रहे जहां क्रमश: 70.64% और 66.5% वोटिंग हुई. सबसे कम 46.55% मतदान जमशेदपुर (प) सीट पर दर्ज किया गया. शाम 5 बजे तक 20 विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशत निम्न प्रकार रहा-
- बहरागोड़ा-74.44%
- घाटशिला-64.49%
- पोटका-64.30%
- जुगसलाई – 63.27%
- जमशेदपुर (पूर्वी)-49.12%
- जमशेदपुर (प)- 46.65%
- सरायकेला-60.05%
- चाईबासा-65.09%
- मझगांव-66.84%
- जगन्नाथपुर-62.57%
- मनोहरपुर- 60.03%
- चक्रधरपुर-65.61%
- खरसावां-62.22%
- तमाड़-68.11%
- तोरपा-64.24%
- खूंटी-63.66%
- मांडर-65.34%
- सिसई-68.60%
- सिमडेगा-62.70%
- कोलेबिरा-65.48%
दूसरे चरण की इन 20 सीटों (Jharkhand Second Phase Election) पर 48 लाख 25 हजार 38 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चरण के कई विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे लेकिन इसके बावजूद पुलिस फायरिंग और हंगामा वाले सिसई विधानसभा के बूथ नंबर 36 पर मतदान के दौरान आक्रोशित वोटरों ने पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव किया. इस दौरान गोलीबारी में एक युवक जिलानी अंसारी की मौत हाे गई और पथराव में कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं. चुनाव आयोग ने बूथ नंबर 36 का मतदान रद कर दिया है, यहां अब पुनर्मतदान कराया जाएगा. इसी कारण से नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों को देखते हुए 18 सीटों पर केवल तीन बजे तक मतदान निर्धारित किया गया. अन्य दो सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी रही.
हैदराबाद एनकाउंटर पर क्या रही प्रमुख हस्तियों की प्रतिक्रिया, किसने बताया सही तो किसने किया विरोध
बताते चलें, दूसरे चरण की 20 सीटों में से 9 सीटें ऐसी हैं जहां पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं (Jharkhand Second Phase Election). ये सभी एसटी सीटें जिनमें घाटशिला, पाटका, खरसावां, चाईबासा, मझगांव मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खूंटी तथा सिमडेगा शामिल हैं.