दिलावर के इस बयान पर डोटासरा को आया गुस्सा, दिया ये बड़ा बयान

govind singh dotasra on madan dilawar
govind singh dotasra on madan dilawar

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान, झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर विपक्ष मांग रहा है शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफ़ा, वहीं अब गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर कसा तंज, मंत्री दिलावर के बयान कि ‘सभी स्कूल भवनों की मरम्मत संभव नहीं है, मैं अपनी जेब से पैसा नहीं दे सकता’ पर डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा- झालावाड़ में 7 मासूमों की मौत के बाद भी शिक्षा मंत्री का यह बयान ना सिर्फ शर्मनाक, बल्कि संवेदनहीनता की है पराकाष्ठा, शिक्षा मंत्री के इस गैर-जिम्मेदाराना बयान से स्पष्ट है कि ना तो वो इस हादसे से सबक लेना चाहते हैं, और ना ही सरकार खोखले सिस्टम में सुधार लाना चाहती है, शिक्षा मंत्री का यह बयान झालावाड़ जैसे दर्दनाक हादसों को हैं सीधा-सीधा आमंत्रण, डोटासरा ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा- जब सत्ता में बैठे मंत्रियों और बड़े बाबुओं के बंगलों में सुधार के नाम पर करोड़ों रुपए लगाए जा सकते हैं, तो फिर स्कूलों की मरम्मत असंभव कैसे हो सकती है?, क्या मासूमों की जान इतनी सस्ती है कि सरकार के पास स्कूल भवनों की मरम्मत का भी बजट नहीं है?, क्या नैतिक जिम्मेदारी और जांच के जुमले देकर मां की गोद उजाड़ने वाले जिम्मेदार बच जाएंगे?, शिक्षा मंत्री जी अगर वाकई नैतिक जिम्मेदारी लेते तो अब तक इस्तीफा दे चुके होते, ना कि माला पहनकर करते शर्मनाक बयानबाज़ी

Google search engine