“ससुर” चलाए सरकार, दामाद करे जमकर भ्रष्टाचार! -डोटासरा का जवाहर सिंह बेढ़म पर बड़ा हमला

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पर साधा जोरदार निशाना, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के दामाद को लेकर यह खबर आई है कि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का दामाद दिल्ली के लाहौरी गेट थाने से घूस की रकम लेकर भागा, सीबीआई 2 महीने से ढूंढ रही है, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है अनिल खटाना, सीबीआई ने पकड़ने के लिए भरतपुर और डीग में 16 व 18 मार्च को दबिश दी, इसे लेकर अब कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया बयान, सीएम भजनलाल पर हमला करते हुए डोटासरा ने कहा- “ससुर” चलाए सरकार, दामाद करे जमकर भ्रष्टाचार! मुख्यमंत्री जी के परम मित्र और भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म जी के दामाद पर घूस लेकर फरार होने एवं भ्रष्टाचार के हैं संगीन आरोप, CBI दो महीने से आरोपी को तलाश रही है, अंदेशा है कि वो अपने निवासी राज्य राजस्थान में ही कहीं छिपे हैं, जहां आरोपी के ससुर बेढ़म जी पुलिस के प्रमुख गृह राज्य मंत्री हैं, मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म जी को तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। ताकि जांच प्रभावित न हो और पुलिस व एजेंसियां स्वतंत्र होकर कर सके अपनी कार्रवाई

Google search engine