Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों की तरफ से चुनाव प्रचार पहुंचा चरम पर, इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवसारी में विशाल जनसभा को किया संबोधित और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, नड्डा ने कहा- ‘गुजरात है संतों और शेरों की भूमि है, ये देश को दिशा देने वाली भूमि है और इतिहास है इस बात का साक्षी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का संबंध भी है गुजरात से, वहीं राजनीति की संस्कृति को बदलकर, देश सेवा से ओत-प्रोत और नवभारत के निर्माण की बात करें तो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भी हैं इसी भूमि से, कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया, देश की राजनीति में जितनी भी पार्टियां सत्ता में आईं, उन्होंने सिर्फ की है वोट बैंक की राजनीति, देश की जनता को जातियों और धर्मों में बांटने का काम किया. 1960 में जवाहर लाल नेहरू ने देश में सिर्फ एक AIIMS बनाया था, अटल जी ने 6 लेकिन आज पीएम मोदी ने बनाए हैं 15 AIIMS, भाजपा की डबल इंजन सरकार में लिए जा रहे हैं विकास के नए आयाम’