पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में जाट सीएम बनाने की उठाई मांग, डूडी ने कहा- पार्टियां नजरअंदाज न करें, जाट समाज जानता है अपना अधिकार लेना, समय आने पर जाट अपना लेकर रहेगा अधिकार, रामेश्वर डूडी ने ये बयान देकर प्रदेश की राजनीति में पैदा कर दी बड़ी हलचल, कुछ दिन पहले जयपुर में हुए जाट महाकुंभ में भी डूडी ने राखी थी यही मांग, डूडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- वह अपनी मांग पर है आज भी कायम, किसान का बेटा होना चाहिए मुख्यमंत्री, किसान कौम में आती है 36 कौम, उसमें भी सबसे बड़ा है वर्ग जाट समाज और हमारी मांग है कि आने वाले समय में जाटों को मुख्यमंत्री के रूप में हक और मिले अधिकार, डूडी ने आगे कहा- जाटों को यह हक और अधिकार देना चाहिए कि जाट समाज का बने मुख्यमंत्री, जाट समाज है सबसे बड़ा वर्ग और हम यह चाहते हैं कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए जिससे कि दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा, अब डूडी के इस बयान पर आ सकते है दिग्गजों के रिएक्शन