नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और धारा 35ए को समाप्त कर दिया गया है. कमोबेश पूरा देश सरकार के इस फैसले का जश्न मना रहा है. तो वहीं दूसरी ओर, भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान के सितारों को मिर्ची लग रही है. वहां के सितारे मन ही मन जल-भुन रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए दुनिया से इस मामले पर आवाज उठाने की गुहार लगा रहे हैं. पाकिस्तान में रहकर कश्मीर की चिंता करने वाले इन सितारों में बॉलीवुड में काम कर चुकी माहिरा खान और मारवा भी शामिल हैं. वहीं इंडियन यूजर्स की तरफ से इन सभी को करारा पलटवार भी मिल रहा है. एक यूजर ने तो ये तक कहा है कि आप भारत के मसले में परेशान न हों और अपने देश की फ़िक्र करें.

पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, ‘मैं पाकिस्तान के सभी कलाकारों से गुजारिश करता हूं कि वो अपनी आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं. कश्मीर के लिए अपनी उठाएं.’

वहीं इसका उत्तर देते हुए सोशल मीडिया यूजर जनार्दन मिश्रा ने कहा, ‘जो हमारे कश्मीर की तरफ बुरी नज़र से देखेगा उसका हाल भी बुरा ही होगा क्योंकि इस बार देशभक्तो की सरकार है और देशभक्त जो चाहेगे वही होगा.’

एक्ट्रेस हरीम फारूक ने कश्मीर पर आए फैसले पर बेहद चिंता जताते हुए कहा, ‘दुनिया शांत क्यों है. कश्मीर में हो रही ये निर्ममता की क्यों अनदेखी हो रही है. ये अपनी आवाज को उठाने का वक्त है. ये वक्त कश्मीर के साथ खड़े होने का है. इस अन्याय को खत्म करने की जरूरत है.’

एक यूजर ने उन्हें रिट्वीट करते हुए कहा, ‘पहले अपना बलूचिस्तान संभाल वरना वो भी हाथ से निकल जाएगा.’

शाहरूख खान के साथ फिल्म रईस में काम कर चुकी माहिरा खान कहा कहना है, ‘जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है. ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है…जन्नत जल रहा है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं.’

एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए रिट्वीट किया, ‘हां, हम समझ सकते हैं कि आप चुपचाप रो रहे हो क्योंकि न तो आपको भारतीय फिल्मों में अभिनय करने के लिए मिला और न ही आपको रणबीर. अपना ध्यान रखें और खुश रहें…लाइफ चलती रहती है.’

वहीं एक अन्य पाक अदाकारा मारवा ने ट्वीट किया, ‘क्या हम इस अंधेरे में जी रहे हैं. ह्यूमन राईट के लिए अनग‍िनत प्रोटेस्ट हुए उन सारे अधिकारों, नियमों का क्या हुआ. क्या उनके मायने हैं?’

इस पर रिट्वीट करते हुए एक इंडियन यूजर ने लिखा, ‘आपको क्या तकलीफ है मावरा? कश्मीर हिंदुस्तान का एक हिस्सा है और हम हमेशा कश्मीर के हित में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. अब आप पाकिस्तान की बेहतर देखभाल करें.’

Leave a Reply