Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया'अब जम्मू-कश्मीर में खुलेगा जोधपुर मिष्ठान भंडार'

‘अब जम्मू-कश्मीर में खुलेगा जोधपुर मिष्ठान भंडार’

Google search engineGoogle search engine

आज का दिन देश के इतिहास ऐतिहासिक दिन बन गया है. वर्षों से जिस पल का लगभग हर देशवासी को इंतजार था वो आज आ गया. सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए प्रदेश से धारा 370 और धारा 35ए को समाप्त करने का संकल्प पत्र पेश किया. बदलाव को राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गयी. अब कश्मीर को दो टुकड़ों में बांट अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिए हैं, पहला जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख. लद्दाख को बिना विधानसभा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला. मोदी 2.0 सरकार का यह अब तक का सबसे बडा फैसला आया है. इसके तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यानि ये जो कुछ हुआ, वहां की राजनीतिक पार्टियों और स्थानीय नागरिकों के लिए एक तेज झटके से कम नहीं है. केन्द्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म, लद्दाख अलग राज्य होगा

स्वभाविक रूप से आज यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी टॉप पर छाया हुआ है. लोग इस फैसले पर सरकार की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ जमकर मजे भी ले रहे हैं. जैसे एक यूजर ने कहा कि अब कश्मीर भी मारवाड़ी-गुजराती और बिहारियों की कर्म स्थली बनने जा रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल किया है कि अगर जम्मू-कश्मीर से 35ए हटती है तो वहां सबसे पहले क्या खुलेगा….जवाब: जोधपुर मिष्ठान भंडार.

@GreebAadmi

@ZairaWasimmm

@vivekshaw124

@PkDhaka1

@AnupamPKher

@MehboobaMufti


fff

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img