जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली के लिए कैबिनेट से पास किया प्रस्ताव, कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रस्ताव को मिली मंजूर, सीएम उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव, आगामी दो दिनों में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रस्ताव का ड्राफ्ट सौंपेंगे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान कैबिनेट की पहली बैठक में प्रस्ताव पास करने का किया था ऐलान, केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही प्रदेश का पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म करते हुए उसे दो यूनियन टेरिटरी (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में दिया था बांट, प्रस्ताव को अब उपराज्यपाल के माध्यम से भेजा जाएगा केंद्र सरकार को, जिसका अंतिम निर्णय लेगी मोदी सरकार।