जम्मू-विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में दस साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में तीन पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान से हैं दूर, तीन बार मुख्यमंत्री रहे डॉ. फारुख अब्दुल्ला के साथ गुलाम नबी आजाद और महबूबा मुफ्ती ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला, नेशनल कांफ्रेंस के कांग्रेस के साथ गठबंधन में सक्रिय भूमिका निभाई थी डॉ. फारूख अब्दुल्ला ने, लेकिन खुद ने चुनाव लड़ने से बनाई दूरी, वहीं दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग सीट से विधायक रहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला, 2008 में भद्रवाह से विधायक रहे और फिर मुख्यमंत्री बने गुलाम नबी आजाद ने भी इस बार चुनाव नहीं लड़ने का कर चुके हैं फ़ैसला