हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज है नतीजों का दिन, हरियाणा के रुझानों में हुआ बड़ा उलटफेर, जारी मतगणना में भाजपा को मिल रहा है बहुमत मिलता, यहां भाजपा 49 से 50 सीटों पर बढ़त बनाती आ रही है नजर, वही मुख्यमंत्री नायब सैनी कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा अपनी अपनी सीटों पर बनाए हुए हैं बढ़त, सुबह 8 बजे शुरुआती रुझानों में कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर थी, पार्टी ने छू लिया था 65 सीटों को, भाजपा कम होकर आ गई थी 17 सीटों पर, ऐसे में अचानक रुझानों में हुआ बड़ा उलटफेर और बीजेपी को मिला बहुमत, वही इसे लेकर अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया है आरोप कि जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे आंकड़ें किए जा रहे है शेयर, क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कर रही है कोशिश? वही अब माना जा रहा है की हिरयाणा में तीसरी बार भाजपा बनाने जा रही है सरकार