जैसलमेर बस अग्निकांड को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, सांसद बेनीवाल ने इस हादसे को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर कसा तंज, कल जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एसी स्लीपर बस में लगी थी आग, हादसे के समय बस में थे 57 यात्री, 20 यात्रियों की हुई है मौत, 15 यात्री हुए घायल, सभी घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में करवाया गया भर्ती, जिनके इलाज में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है, वही इस दुःखद हादसे को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- मेरा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पूछना चाहता हुं कि कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की धर्मपत्नी को बीमार होने पर जब आप उन्हें पाली से जयपुर हेलीकॉप्ट में ला सकते हो तो आज जैसलमेर के निकट बस में हुई भीषण आगजनी में गंभीर रूप से झुलसे हुए नागरिकों को एयरलिफ्ट करके जोधपुर क्यों नहीं लेकर आए? जबकि जैसलमेर में तो सेना के हेलिकॉप्टर / प्लेन भी थे,आप केंद्र से व सैन्य अफसरों से बात करके तत्काल झुलसे हुए नागरिकों को हवाई मार्ग से जोधपुर या जयपुर लाते ताकि उनकी पीड़ा का समय पर उपचार शुरू होता, सांसद बेनीवाल ने कहा- इससे यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तो संवेदहीन हो गए और उनके साथ सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी संवेदनहीन हो गए जिन्हें आज समय रहते झुलसे हुए नागरिकों की पीड़ा महसूस तक नहीं हुई



























