मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में की प्रेस वार्ता, जयपुर जिले का विभाजन के मामले को लेकर बोले प्रताप सिंह, कहा- जयपुर पहले की तरह से ही रहेगा अविभाजित, जयपुर जिले में इसीलिए CM की ओर से नहीं लगाया गया कोई विशेषाधिकारी, जयपुर को 2 जिलों में विभाजित करने की पहले हुई थी घोषणा,नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर पूरी तरह से रहेंगे जयपुर में, जयपुर के दोनों नगर निगमों के 250 वार्ड जयपुर जिले में रहेंगे, प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभी राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठन को दिलाया विश्वास कि जयपुर के नहीं होंगे दो टुकड़े