‘जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन हम…’ -खाचरियावास का बड़ा बयान

Pratap Singh Khachariyavas
Pratap Singh Khachariyavas

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आज सुबह गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ED की हुई रेड, अभी भी ED के अधिकारी है खाचरियावास के आवास पर, वही इस मामले को लेकर अब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकारें बदलती रहती हैं, जमाना बदलेगा, जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा, इसका अंदाजा लगा लो,आपने (भाजपा ने) ये कार्रवाई शुरू की है, हम भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही करेंगे, कितना ही सर्च कर ले हम डरने वाले नहीं है, बीजेपी सरकार को मेरे बोलने पर दर्द हुआ है, इनके जो खिलाफ बोलेगा उनके ED पहुंचेगी यह मुझे पता था, वही इस मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता अब बीजेपी पर साध रहे है निशाना

Google search engine