राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट है इन दिनों चर्चाओं में, दरअसल इस सीट से मौजूदा विधायक है कांग्रेस के महेश जोशी, मुख्यमंत्री गहलोत का बेहद करीबी माना जाता है महेश जोशी को, इस हवामहल विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस में जारी है सियासी घमासान, माना जा रहा है कि इस सीट से कट रहा है महेश जोशी का टिकट, माना जा रहा है कि 25 सितंबर की घटना के कारण कट रहा है टिकट, आज जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर आर तिवारी ने दाखिल किया नामांकन, हवामहल सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद तिवारी ने कहा- मैं ही हवामहल सीट से कांग्रेस का हूं अधिकृत प्रत्याशी, मेरे पास 31 अक्टूबर को ही आ गया था फोन, इसके बाद मैने आज नामांकन किया है दाखिल, किसी सूची में हवामहल सीट का नाम नहीं आना है एक रणनीति, कांग्रेस की इस सीट को लेकर है एक रणनीति, महेश जोशी दिल्ली में है इसलिए नहीं आए नामांकन में, मेरे प्रधान कार्यालय का 6 नवंबर को होगा उद्घाटन, कार्यक्रम में महेश जोशी भी होंगे शामिल