राजस्थान में जिलों के गठन को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर हुई अहम चर्चा, इस दौरान जयपुर जिले के गठन को लेकर सीएम आवास पर जयपुर जिले के सभी विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी भी रहे मौजूद, बैठक के बाद मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा- आज जब जिलों के विभाजन को लेकर हो रहा है टकराव, उसमें जन भावनाओं को देखते हुए किया जाएगा जिलों का निर्माण, जो नए जिलों में नहीं जाना चाहते उन्हें नए जिलों में नहीं भेजा जाएगा, सीएम गहलोत ने खुद कहा है कि जन भावनाओं का करेंगे सम्मान, जयपुर का सवाल है जयपुर में नहीं होगा कोई परिवर्तन, जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर के ढाई सौ वार्ड रहेंगे एक, हम सभी जयपुर के विधायकों ने मुख्यमंत्री गहलोत के सामने रखी है अपनी बात, मुख्यमंत्री गहलोत ने साफ कहा है कि जनता की भावनाएं है महत्वपूर्ण, उन्हीं को देखते हुए जिलों का करवाया जाएगा निर्माण, मुख्यमंत्री फाइनल करेंगे वह होगा फाइनल, मुख्यमंत्री गहलोत की भावना यह थी कि जिलों के गठन को लेकर बेवजह टकराव को है टालना, हम चुनाव में जा रहे हैं हम बेवजह क्यों करेंगे टकराव