RAS मेंस अभ्यर्थियों को मिला किरोड़ी लाल मीणा का साथ, ‘बाबा’ ने किया ये बड़ा वादा

kirodi lal meena
kirodi lal meena

जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, राजस्थान यूनिवर्सिटी में RAS परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का अनशन लगातार है जारी, वही आज भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने RAS मेंस अभ्यर्थियों से की मुलाकात, मंत्री किरोड़ी मीणा ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करेंगे बात,किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- कल 5 लोग आ जाना, मैं CMO में करा दूंगा बात, इसके साथ ही किरोड़ी मीणा ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ ही जल्द ही कोई समाधान निकालने की करेंगे कोशिश, बता दें अभ्यर्थियों की मांग है कि RAS मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाई जाए और एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में लाई जाए तेजी, वही लगातार अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की बिगड़ रही है तबियत, RAS मुख्‍य परीक्षा 2024 का आयोजन होना 17-18 जून को

Google search engine