जयपुर में ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद भिड़े आपस में, इस दौरान दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच हुई धक्का मुक्की झड़प, वही हंगामा के चलते बैठक को किया अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस-भाजपा पार्षदों के बीच हुई नारेबाजी, वही इस पुरे मामले को लेकर मेयर सौम्या गुर्जर ने दिया बयान, कहा- विकास के लिए कुल 245 एजेंडे थे, सदन की कार्यवही में ऐसी हरकत नहीं देखी जा सकती, सदस्य ही ऐसे करेंगे तो सदन कैसे चलेगा



























