गहलोत सरकार के राज में अपराधियों की राजधानी बन गई जयपुर: सतीश पूनियां

प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, गृहमंत्री होने के नाते सीएम गहलोत से कानून व्यवस्था की गंभीरता से समीक्षा करने की अपील, प्रधानमंत्री के पोषण अभियान की तारीफ की

Satish Poonia Vs Ashok Gehlot
Satish Poonia Vs Ashok Gehlot

Politalks.News/Rajasthan. बीजेपी के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में जयपुर अब अपराधियों की राजधानी बन गई है. अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं, जनता भयभीत है. प्रदेश की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प मालिक निखिल की हत्या का हवाला देते हुए पूनियां ने कहा कि घटना ने जयपुर की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. राज्य में कानून व्यवस्था अब एक बड़ी चुनौती बन गई है, आये दिन पुलिस पर बजरी माफियाओं के हमले भी बढ़ते जा रहे हैं और लूट एवं हत्या की वारदातें भी लगातार बढ़ रही है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, उनको कानून व्यवस्था की गम्भीरता से समीक्षा करने की जरूरत है, जिससे अपराधों पर लगाम लगाया जा सके.

सतीश पूनियां ने प्रदेश में बढ़ते ग्राफ का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में जुलाई से अगस्त तक लूट के मामलों में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल से मई तक डकैती के मामलों में 60 प्रतिशत और अप्रैल से मई तक हत्या के मामलों में 106 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. दलित अत्याचारों में भी अप्रैल से मई तक 92 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है जबकि दौसा, टोंक सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में दलित अत्याचार एवं महिलाओं पर छेड़छाड़ के मामले बेलाम होते जा रहे हैं. पूनियां ने कहा कि इतना सब होते हुए भी कांग्रेस सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की शेष रही 3848 ग्राम पंचायतों पर चुनाव की हुई घोषणा, जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम

इधर, पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के ‘पोषण अभियान’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत से कुपोषण के खतरे को खत्म करने के लिए 2018 में ‘पोषण अभियान’ शुरू किया है. पिछले 2 वर्षों में पोषण अभियान ने शानदार गति प्राप्त की है और एक जन आंदोलन में तब्दील हो गया है, जिसके देशभर में सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं.

सतीश पूनियां ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. अविनाश राय खन्ना का चण्डीगढ़ स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है. पूनियां ने जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर जल्द से जल्द आपको स्वस्थ करें और आप जनहित के कार्यों को पुनः सुचारू रूप से करना प्रारम्भ करें.

वहीं पूनियां ने केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन की माताजी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन जी की माताजी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुःख हुआ है. ईश्वर इस दुख की घड़ी में उन्हें व उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

https://twitter.com/DrSatishPoonia/status/1302539695658688513?s=20

Google search engine