पॉलिटॉक्स न्यूज. कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते सभी अपने अपने घरों में बंद हैं. लोगों की दुनिया केवल घर, टीवी और मोबाइल तक ही सिमट कर रह गई है. सभी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब ये पांबदी खुल और हम बाहर का समां देख सकें. आम आदमी ही नहीं, बड़े बड़े लोग भी इस बोरियत से दुखी हो चुके हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार केसाथ जैकी भगनानी ने एक स्पेशल गाना ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ रिलीज किया है. ये एक एंथम की तरह ही है जिसमें दर्जरभर स्टार्स भी आपको दिखाई देंगे. इस गाने में मैसेज छिपा है कि अनिश्चिता के इस समय में केवल आशा पर उम्मीद कायम होती है.
इस गाने में अक्षय कुमार, विकी कौशल, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन, विकी कौशल जैसे सितारे इस खूबसूरत गाने को गुनगुनाते नजर आते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर इस गाने को शेयर किया है.
इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है. और फिर मुस्कुराएगा इंडिया’. अक्षय ने भारत का ध्वज अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करने की भी अपील की.
वहीं आयुष्मान खुराना ने गाने को शेयर करते हुए कहा कि अब लगता है कि हमें भी कुछ इसी तरह की जरूरत है. मुस्कुराएगा इंडिया प्रेम और आशा को फैलाने का हमारा प्रयास है.