राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, शिक्षा मंत्री दिलावर ने बीते दिन उदयपुर के सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में कहा- अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना और अकबर को महान बताना थी मूर्खता, ये मेवाड़, राजस्थान और आन-बान-शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का है अपमान, शिक्षा मंत्री दिलावर ने- स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर कहा- हमने सभी कक्षाओं की देख ली हैं किताबें, अभी तक की किताबों में नहीं है ऐसा, यदि ऐसा होगा तो जला देंगे सब किताबें, जिस मुगल शासक अकबर ने बड़ी संख्या में लोगों की हत्याएं करवा दी, उसको महान बताते रहे, जिन्होंने अकबर को महान पढ़ाया, उससे बड़ा दुश्मन इस मेवाड़ और राजस्थान में हो नहीं सकता, मैं शपथ लेकर कहता हूं कि राजस्थान की किसी किताब में कभी भी अकबर को नहीं दिया जाएगा सम्मान, ऐसे व्यक्ति को सम्मान देने वाले कभी भी ऊपर नहीं आ पाएंगे, पाताल में जाएंगे