Pratap Singh Khachariyawas on Sachin Pilot: राजस्थान की सियासत में उठा सियासी बयानबाजी का तूफ़ान नहीं ले रहा थमने का नाम, सचिन पायलट द्वारा बुधवार को दिए बयान के बाद से बयानबाजी का दौर जारी, पायलट के बयान पर गुरूवार को सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, खाचरियावास ने एक बार फिर अपना पुराना बयान दोहराते हुए कहा- ‘एक अशोक गहलोत बनने में लगते हैं 50 साल, इसमें नहीं है कोई दो राय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सियासत, उम्र व अनुभव में हैं काफी सीनियर, राजनीति में कब कौन क्या बोल रहा है ये उनका निजी विचार है, लेकिन सीनियर का सम्मान सबको करना चाहिए’, इससे पहले बुधवार को पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, ‘पीएम मोदी ने जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की वह दिलचस्प घटनाक्रम है, इसी तरह प्रधानमंत्री ने सदन के अंदर की थी गुलाम नबी आजाद की तारीफ, उसके बाद क्या घटनाक्रम हुआ, वह हम सबने देखा है, इसे इतना लाइटली नहीं लेना चाहिए’