राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर दिया फिर बड़ा बयान, न्यूज़ चैनल ABP से बातचीत करते हुए सांसद बेनीवाल ने पायलट पर बोला हमला, हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर कहा- लगता है पायलट डर गए हैं या कोई न कोई अंदरूनी ऐसी बात होगी वो मुझे नहीं पता, लेकिन पायलट है मेरे बहुत अच्छे दोस्त, बेनीवाल ने कहा- पहले सचिन पायलट कहते थे कि अलग पार्टी बनाकर लड़ेंगे लेकिन अब उनमें नहीं रहा दम, अब वो चले गए गहलोत की छतरी के नीचे, अब मुझे नहीं लगता की कुछ कर पाएंगे पायलट, क्या पता बीजेपी के लोगों को फायदा दिलाने के लिए कर रहे हो ऐसा, आगे बेनीवाल ने कहा- यह दुर्भागय है कि सचिन पायलट का क्रेज गुर्जर समाज और युवाओं में था, लेकिन वो बैठ गए चुपचाप होकर, उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक ट्वीट तक नहीं किया, इतना भ्रष्टाचार है, वो एक भी जांच नहीं करवा पाए और कहते जरूर हैं कि आज करवा रहा हूं, कल करवा रहा हूं, हमला जारी रखते हुए बेनीवाल ने कहा- अब आचार संहिता लगने वाली है, पूरा राजस्थान देख रहा है कि सचिन पायलट की क्या स्थिति रही और सीएम अशोक गहलोत ने लूटखसोट के सिवा कुछ भी नहीं किया, अगर कांग्रेस में यह टिकट रिपीट हो गए तो ज्यादातर मंत्री और विधायकों की जब्त होगी जमानत