‘यह तो जग जाहिर है कि…’- सांसद बेनीवाल ने गहलोत के PSO की गिरफ्तारी पर दिया बड़ा बयान

9bc10f48 8523 4d14 b520 371575014a9c
9bc10f48 8523 4d14 b520 371575014a9c

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पीएसओ की गिरफ्तारी पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया, SI भर्ती परीक्षा को लेकर एसओजी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी राजकुमार यादव और उनके पुत्र भरत यादव को किया था गिरफ्तार, पिता-पुत्र को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है, वही इस मामले को  लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और SOG पर निशाना साधा, कहा- यह तो जग जाहिर है कि कांग्रेस राज में हुई लगभग सभी भर्ती परीक्षाएं संदेह के घेरे में थीं, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी भी राजस्थान के युवाओं को बरगलाकर सत्ता में आई और युवाओं को भरोसा दिलाया था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो पेपर लीक की घटनाओं की जांच करवाएंगे, रीट लेवल सेकेंड का एक पेपर रद्द कर दिया गया था, अगर रीट लेवल फर्स्ट के पेपर की जांच हो जाती तो कांग्रेस के कई बड़े लीडर जेल के अंदर होते, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- अशोक गहलोत ने भले ही पेपर लीक नहीं किया, लेकिन सब कुछ उनकी नाक के नीचे हुआ, कांग्रेस राज में जो सब इंस्पेक्टर भर्ती हुई थी, उसमें हैं 500 फर्जी थानेदार, वह एक-एक करके पकड़े जा रहे हैं, एसओजी भी सेटलमेंट करती है, एसओजी के दफ्तर में सेटलमेंट का एक कमरा है, यहां दो पर एक फ्री, कहीं एक के साथ एक फ्री, कहीं तीन के साथ एक फ्री का काम हो रहा है, अगर बड़े मगरमच्छ पकड़ने हैं तो जांच सीबीआई से करवानी होगी

Google search engine