सचिन पायलट को लेकर बोले वेद प्रकाश सोलंकी, पायलट को लेकर पायलट के करीबी चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दिया बड़ा बयान, कहा- पायलट को दरकिनार करके सत्ता में वापसी नहीं है संभव, सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी तरह है निष्ठावान, वह पहले ही यह बात कर चुके हैं साफ, सरकार के फिर से रिपीट होने के सवाल पर कहा- जब तक सब मिलकर नहीं चलेंगे, मजबूती नहीं चलेंगे, सबके सामूहिक प्रयास से ही सत्ता में आ सकती है कांग्रेस, सोलंकी बोले – बातें तो कई तरह की होती हैं, लेकिन जिनके चेहरे पर वोट मिलते हैं उन लोगों को लाना चाहिए आगे, पायलट के किसी दूसरी पार्टी में जाने की चर्चा के सवाल पर कहा- ऐसी कोई चर्चा ना थी, ना है और रहेगी, इस तरह की बाते करते है विरोधी खेमे के लोग, जो चाहते है नहीं रहे एकजुटता, हम सब लोग है कांग्रेस के साथ, कांग्रेस को करना चाहते है मजबूत, कब किसको कहां उपयोग में लेना है यह फैसला है आलाकमान का, आने वाले समय में गुटबाजी हो जाएगी खत्म, सबको साथ लेके चलेंगे तो गुटबाजी हो जाएगी खत्म, कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी है भाजपा में, सचिन पायलट में है वोट खींचने की ताकत, वर्किंग-मिलनसारिता सीएम अशोक गहलोत की हो सकती है अच्छी, सत्ता में आने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है वोट की, सचिन पायलट अच्छा बोलते है उनमें है वोट खींचने की ताकत